आज 87वां बार PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को टीवी, फेसबुक, ट्विटर पेज, You Tube और मोबाइल एप पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा।बता दें कि आज 'मन की बात' का 87 वां संस्करण है। मालूम हो कि ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी आज अगले महीने से शुरू हो रहीं नवरात्रि और रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात कर सकते हैं।