नादिया रेप केस में CBI ने की पहली गिरफ्तारी

   कोलकाता

पश्चिम बंगाल के नादिया में हुई कथित रेप घटना में सीबीआई द्वारा पहली गिरफ्तारी कर ली गई है. जानकारी मिली है कि सीबीआई ने रंजीत मलिक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इससे पहले बंगाल पुलिस भी इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

जानकारी के लिए बता दें कि पहले नादिया केस की जांच बंगाल पुलिस द्वारा ही की जा रही थी. लेकिन बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. तब जोर देकर कहा गया था कि बंगाल पुलिस ने इस केस में कई जरूरी सबूत इकट्ठा नहीं किए. इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की गई कि पुलिस द्वारा पीड़िता के घर से खून से सनी हुई बेडशीट ही जब्त नहीं की गई. पीड़िता का अंतिम संस्कार भी जल्दबाजी में कर दिया गया जिस वजह से कई अहम सुराग छूट गए.