नई दिल्ली
जिस तरह से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है और महंगाई लगातार बढ़ रही है उसके खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर । इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के सांसदों के साथ शामिल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज राहुल गांधी के नेतृत्व में हम देशभर में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे, दाम में बढ़ोतरी की जाएगी। हम मांग करते हैं कि ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। आम आदमी को ईंधन में बढ़ोतरी से क्या दिक्कत होती है यह सरकार उसे समझ नहीं सकती है।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 9 बार बढ़ोतरी की गई है, हम मांग करते हैं कि बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित किया जाए। कांग्रेस पार्टी आज इस मुद्दे पर देशभर में प्रदर्शन कर रही है। गौर करने वाली बात है कि राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था, उन्होंने ट्वीट कर लिखा था रोज उनका एक ही काम है, पेट्रोल-डीजल के दाम कितने बढ़ाऊं,पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, लोगों की 'खर्चे पे चर्चा' कैसे रुकवाऊं, युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं, किसानों को और लाचार कैसे करूं। गौर करने वाली बात है कि पिछले 9 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 5.60 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में रिकॉर्ड 137 दिनों तक स्थिर थे, लेकिन 22 मार्च के बाद से इसके दाम में बढ़ोतरी हो रही है। ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल बल्कि पीएनजी गैस की कीमतों में भी 33 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि अहमदाबाद में 9.6 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।