शैक्षिक नवाचार के लिए सम्मानित हुई समृद्धि एवं सृष्टि

नई दिल्ली
संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली एवं भारतीय लोक कला मंडल के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कठपुतली कार्यशाला के मध्य तैयार कठपुतली नाटिका काली बाई का मंचन सीसीआरटी के सहयोग से क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर राजस्थान में हुआ। जिसमें शैक्षणिक संस्था शैक्षिक आगाज़ के 14 राज्यों से आए 50 से अधिक अध्यापक अध्यापिकाओं का दल तथा सीसीआरटी के कार्यकर्ता दर्शक सभागार में मौजूद थे। इस अवसर पर सहारनपुर उत्तर प्रदेश से समृद्धि चौधरी एवं सृष्टि चौधरी को सीसीआरटी उदयपुर के निदेशक श्री दिनेश कोठारी जी एवं लोक कला मंडल के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने शिक्षा में राजस्थानी लोक कला एवं संस्कृति के समावेश पर नवाचार के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम  में सहयोगी संस्था लिटिल हेल्प ट्रस्ट, रेडियो मेरी आगाज़, बेसिक एजुकेशन मुवमेंट ऑफ इंडिया, डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश एवं जिज्ञासा इंटरफ़ेस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। दोनों बहनें पूर्व में भी इसी प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही हैं एवं भविष्य में भी समाज में शिक्षा एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हैं।