24 घंटे में 1.49 लाख नए केस,1,072 लोगों की मौत,डेली पॉजिटिविटी रेट 9.27 %

नई दिल्ली
 देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले कल की तुलना में आज घटे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं. कल एक लाख 72 हजार 433 केस आए थे. देश में पॉजिटिविटी रेट अब 9.27 फीसदी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

 एक्टिव केस घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हुए
 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 55 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 46 हजार 674 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 17 हजार 88 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 11 हजार 666 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 73 करोड़ 58 लाख 4 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

जबकि 1,072 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले बुधवार को 1.72 लाख केस मिले थे। पिछले दिन के मुकाबले 23,039 कम नए संक्रमित मिले हैं, यानी 13.36% कम नए केस मिले है।

तीसरी लहर में पहली बार नए 1.5 लाख से कम नए केस मिले हैं। 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। 20 जनवरी के बाद से कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, 14.35 लाख है। पिछले दिन के मुकाबले एक्टिव केस की संख्या में करीब 99,675 की कमी हुई है।

देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.19 करोड़ संक्रमण की चपेट में आए हैं। देश में गुरुवार को दर्ज की गई 1,072 मौतों में से 441 मौतें केरल में पिछले दिनों के दौरान हुई हैं। इनके आंकड़े अभी जोड़े गए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर
कुल कोरोना केस: 4.19 करोड़
कुल रिकवरी: 4 करोड़
कुल मौतें: 5 लाख

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 168 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 55 लाख 58 हजार 760 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 168 करोड़ 47 लाख 16 हजार 68 डोज़ दी जा चुकी हैं.