1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेंगा 18 महीने का एरियर

नई दिल्ली
 केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों  को जल्द बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।18 महीने के अटकेल डीए एरियर का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  नए साल से पहले केंद्र की मोदी सरकार 1 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा सकती है।क्रिसमस से पहले कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस मसले पर बैठक हो सकती है। वही बकाया डीए एरियर की राशि वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) के तहत दी जा सकती है, इससे कर्मचारियों को 2 लाख तक का सैलरी में इजाफा होगा। इसमें पेंशनर्स भी शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनरों  को  31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ तो मिल गया है, लेकिन 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrears) फैसला नहीं हो पाया है, जिसका कर्मचारियों को लंबे समय से इंतजार है। मामला पीएम मोदी के पास पहुंच चुका है और 2021 का साल बीतने को है और 10 दिन बाद 2022 लग जाएगा, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 25 दिसंबर के आसपास होने वाली बैठक में इसका अंतिम फैसला हो जाएगा।

इसके लिए नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच बातचीत भी हो चुकी है और उन्होंने मांग रखी है कि डीए बहाल करते समय 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। इधर, भारतीय पेंशनभोगी मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि मामले में हस्तक्षेप कर वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच बकाया DA/DR के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दें। अब पीएम मोदी को एरियर को लेकर फैसला लेना है। उम्मीद की जा रही है कि इस संबंध में 25 दिसंबर क्रिसमस से पहले कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ होने वाली बैठक में यह फैसला हो सकता है।

जानें किसको कितना मिलेगा डीए एरियर

    लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है।
    लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) हो जाएगी सैलरी।
    लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
    कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे तीन महीने का डीए एरियर(4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिलेगा।
    कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।