नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। सोमवार को सप्ताह का पहला वर्किंग डे और ड्यूटी टाइम होने के चलते मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, मेट्रो यात्रियों को सोमवार को सफर से ज्यादा समय स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतारों में गुजारना पड़ा। कोविड पाबंदियों से मिली राहतों के बाद सोमवार को जब सड़कों पर भीड़ बढ़ी तो पीक आवर्स में मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी कतारें गईं। छतरपुर, लक्ष्मी नगर, वैशाली, अक्षरधाम समेत कई स्टेशनों पर लोगों को 40 से 45 मिनट तक कतार में इंतजार करने के बाद मेट्रो स्टेशनों के अंदर प्रवेश मिला। यात्रियों का कहना है कि स्टेशनों के गेट बंद होने के कारण लंबी कतारें लग रही है। अगर सारे गेट खोल दिए जाएं तो भीड़ कम हो जाएगी।