पिछले 4 दिनों से कोरोना के 10 हजार मामले रोज : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

नई दिल्ली

भारत में #Omicron के 961 मामले हैं, जिनमें से 320 रोगी ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में पिछले सप्ताह औसतन 8,000 से अधिक मामले प्रति दिन दर्ज किए गए। कुल मिलाकर मामले की पॉजिटिविटी रेट 0.92% है। 26 दिसंबर से, देश में रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे हैं। मिजोरम के 6 जिलों, अरुणाचल प्रदेश के एक जिले, पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित 8 जिलों में 10% से अधिक की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट नोट की जा रही है। 14 जिलों में साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी रेट 5-10% के बीच है। दूसरी तरफ, प्रो. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली के निदेशक डॉ नरेश गुप्ता का कहना है कि कथित तौर पर 70% #Omicron पर्श करने से भी फैल सकता है।

इस वैरिएंट की संक्रामकता अधिक है और यह समुदाय में एक बार आग की तरह फैलने वाला है क्योंकि आपको पता नहीं चलेगा कि अगला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं है। ICMR के DG डॉ बलराम भार्गव का कहना है कि टीकाकरण से पहले और बाद में मास्क का उपयोग जरूरी है और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए। कोरोनावायरस के पहले और वर्तमान में उपचार के दिशा-निर्देश समान हैं।

 33 दिन बाद एक दिन में इतने केस सामने आए. वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है. वहीं, 14 जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5-10%. हैं. महाराष्ट्र में 9 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 0.76% था, यह अब बढ़कर 2.3% हो गया है. इसी तरह से बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 1.61% था , यह बढ़कर 3.1% हो गया. इसी तरह दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह अब बढ़कर 1% हो गया.