खूंटी
11 साल की मासूम बच्चा के साथ छह नाबालिग लड़कों द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सभी छह नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर बालसुधार गृह भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लड़कों की उम्र 10 स 15 साल है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना खूंटी जिले के टपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित लड़की बुधवार को बगल के गांव में एक शादी समारोह में गई थी। शादी में डांस करने के दौरान उसकी (पीड़िता) उन लड़कों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जब वह रात में अपने दो दोस्तों के साथ वापस घर लौट रही थी, तो उनके पीछे चल रहे लड़कों ने उसे रोका लिया।
दोस्तों ने दी पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी
आरोप है कि सभी नाबालिग छात्र उसे पकड़कर जबरदस्ती सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। मौके से भागकर पीड़िता के घर पहुंचे उसके दो दोस्तों ने उसके माता-पिता को घटना की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद, माता-पिता उसकी तलाश में आए, लेकिन आरोपी लड़के उन्हें देखकर वहां से भाग गए। घटना के बाद गांव में बृहस्पतिवार को पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनने पर तपकरा थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
क्या कहा एसपी ने
इस मामले में जानकारी देते खूंटी जिले के एसपी ने बताया कि थाना में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद हमने इस मामले की जांच शुरू कर सभी छह आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों की उम्र 10 से 16 साल के बीच है। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। लड़की ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गांव में एक शादी समारोह के बाद 6 लड़कों के एक ग्रुप ने उसे जबरन रोक लिया। छह में से चार आरोपति पीड़िता के परिचित थे।