बंगाल के  बांकुड़ा जिले में जंगली हाथियों के अलग-अलग हमले में 12 लोगों की मौत 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पिछले 12 घंटों में जंगली हाथियों के अलग-अलग हमलों में दो लोगों की मौत हुई हैं। इन हमलों में मरने वालों की पहचान 65 साल के तुलसी बतब्याल और 45 वर्षीय मंगोल बाउरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संग्रामपुर गांव के रहने वाले बाउरी एक स्थानीय फामेर्सी के रास्ते में थे तब बांधकोना वन क्षेत्र से आ रहे एक हाथी ने बाउरी पर हमला किया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी और हाथी द्वारा घसीटे जाने के बाद उसका शव सरसों के खेत से बरामद हुआ। वहीं दूसरी घटना में झरिया गांव के एक मोहल्ले में एक जंगली हाथी के घुस गया इस दौरान हाथी के हमले से बतब्याल की मौत हो गई।
घटना पर वन अधिकारियों ने कहा कि दोनों पीड़ितों के परिवारों को मौजूदा प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। वन अधिकारी उमर इमाम के अनुसार वर्तमान में इस क्षेत्र में विभिन्न वन क्षेत्रों में 83 हाथी अपने झुंड से अलग हैं। उन्होंने कहा हाथी के हमले में दो व्यक्तियों की मौत वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे कर्मचारी हाथियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इस बीच राज्य के वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जिस हाथी ने बतब्याल पर हमला किया वह शायद अपने झुंड से अलग हो गया था।

Exit mobile version