बीते 24 घंटे देश में 13086 कोरोना संक्रमित मिले, 24 ने गंवाई जान

नई दिल्ली
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 13 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 19 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी के चलते देश में एक्टिव केस का आंकड़ा एक लाख 14 हज़ार को पार कर गया है। आज दर्ज हुए नए केस कल की तुलना में 18.9% कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। वहीं, 19 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई है।

इन 5 राज्यों में दर्ज हुए केस

देश में रोजाना दर्ज हो रहे नए मामलों के चलते एक्टिव केस की संख्या 1,14,475 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 12,456 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश का रिकवरी रेट 98.53% पहुंच गया। देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 3,322 केस, तमिलनाडु में 2,654, महाराष्ट्र में 1,515, बंगाल में 1,132 औऱ कर्नाटक में 749 केस सामने आए हैं।

वहीं बात करे टीकाकरण कि तो आज सुबह आठ बजे तक 198 करोड़ 09 लाख 87 हजार 178 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लाख 44 हजार 805 टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 4,51,312 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.44 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से तीन की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले और तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 431 नए मामले मिले. बुलिटेन के अनुसार, पिछले एक दिन में 2,062 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी. अब तक कुल 78,16,933 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में 132 नए मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 132 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,54,859 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं, 104 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 132 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 25, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से पांच, बालोद से पांच, बेमेतरा से पांच, कबीरधाम से आठ, बलौदाबाजार से सात, महासमुंद से दो, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से एक, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से नौ, मुंगेली से तीन, सरगुजा से 16, बलरामपुर से छह, जशपुर से दो और बस्तर से दो मामले हैं.