देश

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए मामले

नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2,BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,073 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 26 जून को 11,739 नए मामले सामने आए थे और 25 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। कल के मुकाबले आज 45 फीसदी मामले बढ़े हैं।

कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल

देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े 17 हजार के पार कर गए हैं. रविवार की तुलना में देश में पिछले 24 घंटों में करीब 45 फीसदी का इजाफा देखा गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17,073 मामले सामने आए हैं वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 94 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इस अवधि के दौरान 21 लोगों की जान भी गई है. जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 20 हो गई है. देश में अभी डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 फीसदी है, जबकि इसकी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.30 फीसदी दर्ज की गई है.

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में  कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई है। वहीं अब तक कुल5,25,020 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 94,420 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 1844 संक्रमित मरीज अधिक हैं।

देश में अब तक कुल 4,27,87,606 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,11,91,329 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,49,646 डोज लगाई गई है। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जून तक कुल 86,10,15,683 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 26 जून को 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। देश में सबसे अधिक ज्यादा कोरोनी केस महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में सक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में रविवार को 6,493 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि शनिवार को 4,205 नए मामले सामने आए थे। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 24,608 हो गई है। एक दिन में 6213 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं। शहर में एक्टिव केस 12,727 हो गए हैं। वहीं ठाणे में 5,301 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 97.83 फीसदी है। राज्य में अब तक कुल 77,90,153 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

 

कोरोना टीकों की उपलब्धता पर्याप्त

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की लगभग 12 करोड़ (11,99,66,130) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button