नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, रविवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि शनिवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई थीं.
देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,31,23,801 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में (613 केस) में आए हैं. वहीं केरल में 428, हरियाणा में 302 , महाराष्ट्र में 255 और उत्तर प्रदेश में 153 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केस में से 79.52% केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं. दिल्ली में अकेले 27.84% केस मिले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66% हो गया है। पिछले 24 घंटे में 2,878 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार से ज्यादा हो गई है।
दिल्ली में रोज आ रहे सबसे ज्यादा मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 613 नए केस सामने आए हैं और 784 लोग रिकवर हुए। इसके अलावा कोविड से 3 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 3,762 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.97% हो चुकी है।
केरल में सबसे ज्यादा मौतें
देशभर में कोरोना से 13 मौतें हुईं हैं, इनमे से सबसे ज्यादा केरल राज्य में 8 मौतें हुईं हैं। अभी तक कोरोना के कुल 64.46 लाख मामले आ चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 3,393 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 69,363 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड से 445 लोग ठीक हुए हैं।
अब तक 5.24 लाख लोग गंवा चुके जान
भारत में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से 5,24,241 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2,550 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना से 4,25,82,243 मरीज ठीक हो चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 98.74% पहुंच गया है.
भारत में एक्टिव केस घटकर 17,317 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 375 की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लगाई गई हैं. अब तक देश में 191,37 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है.
शनिवार को क्या थी स्थिति?
भारत में शनिवार को कोरोना के 2,487 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को 2,858 नए मामले आए थे. यानी शुक्रवार की तुलना में 371 मामले कम दर्ज किए गए थे. इसके अलावा 13 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को सबसे अधिक मामले दिल्ली से आए थे. यहां 899 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, हरियाणा (439), केरल (419), महाराष्ट्र (263) और उत्तर प्रदेश में 175 केस मिले थे. जानकारी के मुताबिक, 76.8% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए थे, जिनमें अकेले दिल्ली में 31.46 फीसदी केस थे. फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74% है.