हरियाणा के जंगल में मिले 230 बम, कहां से आए और किसके हैं? पुलिस ने बुलाई सेना, इलाका सील

अंबाला
 यहां जंगली इलाके में 200 से ज्यादा विनाशकारी बम मिले हैं। कुछ ग्रामीणों को इनका पता चला था, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस शहजादपुर क्षेत्र के जंगल में मंगलोर गांव के नजदीक पहुंची, जहां देखा कि बेगामा नदी के पास कट्टों में भारी संख्या में बम पड़े हुए हैं।

जंगल में कट्टों में मिले बम जंगल में कट्टों में मिले बम अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि, जो बम जंगल से बरामद हुए हैं, उन बमों की संख्या सैकड़ों में है। उन्होंने कहा कि, बम काफी पुराने हैं और उनमें जंग लगा हुआ है। ये बम कहां से आए और किसके होंगे, यह पता लगाने के लिए सेना और अन्य संबंधित संस्थाओं की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि, इन्हें भारतीय सेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

पुलिस ने कहा- 232 हैं बम पुलिस ने कहा- 232 हैं बम पुलिस के मुताबिक, हरियाणा में अंबाला के शहजादपुर एरिया के जंगल में खुदाई से बरामद बमों की संख्या 232 है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, थाना शहजादपुर में एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि, पुलिस द्वारा 232 बम शुक्रवार को बरामद किए गए। आप देख सकते हैं कि, ये बम काफी पुराने हैं और इन्हें जंग लगा हुआ है।