नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत से पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,568 नए मामले आए। 4,722 लोग डिस्चार्ज हुए और 97 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,29,96,062 हो गई है जिनमें से 33,917 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना से 5,15,974 मरीजों की मौत हुई है जबकि 4,24,46,171 रिकवर हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार से भी नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 33, 917 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी हो गई है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 4,722 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी कम है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 24 लाख, 46 हजार, 171 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 0.37 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 0.46 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 77.97 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 7,01,773 सैंपल की जांच की गई है.
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 180.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 19,64,423 खुराक लोगों को दी गई है.
अबतक 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 19 लाख 64 हजार 423 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 40 लाख 28 हजार 891 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,13,62,834) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.
चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले
चीन में कोरोना के 5,280 नए मामले दर्ज़ हुए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज़्यादा है. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रांत जिलिन है. नए उछाल की वजह से कम से कम 10 शहरों और काउंटियों को बंद किया गया है, इसमें शेन्झेन का टेक हब है, जिसमें 1.7 करोड़ घर हैं.