अमृतसर
पंजाब के खुफिया विभाग काउंटर इंटेलिजेंस ने आज वल्ला बाईपास से तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें स्थानीय अमृतसर के एक कॉलेज की छात्रा लवप्रीत कौर निवासी कोटकपूरा भी शामिल है। उसके साथियों की पहचान दीपक वह महक राय निवासी मुहावा घरिंडा के रूप में हुई।
तस्करों के कब्जे से 6 किलो हेरोइन बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी जाती है। फिलहाल पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काउंटर इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी हेरोइन की एक बड़ी खेप सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं जिस पर ट्रैप लगाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद दोपहर काउंटर इंटेलिजेंस इन तीनों तस्करों को माननीय अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेने के लिए जा रहा है।