प्लांट में गैस रिसाव से 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत

 कोलकाता

पश्चिम बंगाल में स्टील प्लांट में शुक्रवार को गैस रिसाव के बाद 3 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि 4 अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. चारों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मामला पश्चिमी दुर्गापुर स्थित स्टील प्लांट का है. मजदूर नेता शेख शहाबुद्दीन ने कहा कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मजदूर बीमार पड़ गए और उन्हें गंभीर हालत में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिंटू यादव, साजन चौहान और संतोष चौहान की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि दोपहर में प्लांट में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान प्लांट में कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हो गया जिससे प्लांट में काम करने वाले 7 अस्थाई मजदूर बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद मजदूरों के अन्य साथियों ने मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने तीन मजूदरों को मृत घोषित कर दिया जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई है. फिलहाल, चारों मजदूरों का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, कॉर्बन मोानऑक्साइड का रिसाव प्लांट के एक कनवर्टर यूनिट में हुआ. गैस रिसाव के बाद सीआईएसएफ और दमकल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और सीआईएसएफ की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पाया और बेहोश होकर गिरे मजदूरों को उनके साथियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

उधर, स्टील प्लांट के अधिकारियों की ओर से घटना के संदर्भ में कोई बयान नहीं दिया गया है. गैस रिसाव के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री के अधिकारी गैस रिसाव के कारणों की जांच कर रहे हैं.

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मजदूरों ने अधिकारियों पर उंगली उठाई है. कुछ श्रमिकों ने शिकायत की है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई.