कोचीन हवाईअड्डे पर 30 किलोग्राम ड्रग्स की जब्त

तिरुवनंतपुरम
केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने जिम्बाब्वे से आए दिल्ली जा रहे एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने वाले मुरलीधरन नायर से करीब 30 किलोग्राम वजनी मेथाक्विनोल को जब्त किया गया है।

बाद में उसे केरल पुलिस के नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया।

कोचीन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पदार्थ को बैग में एक गुप्त बाड़े में छुपाया गया था और स्कैनिंग के दौरान इसका पता चला था।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पदार्थ को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।