भारत में 24 घंटों में 3,275 नए मामले दर्ज,55 की मौत

नई दिल्ली

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,275 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,30,91,393 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 55 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या 523,975 पहुंच गई है। इस दौरान तीन हजार से अधिक मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,25,47,699 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.07 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.70 प्रतिशत रही है। 25 अप्रैल से 1 मई के बीच देश में 22 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। भारत में कोरोना के नए XE वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने चिंताएं काफी बढ़ा दी हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1365 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण दर 6.35 फीसदी रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी पिछले हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

दुनिया के कई देशों में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। चीन के शहर शंघाई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई दिनों से लॉकडाउन है। खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है और सरकार की ओर से दिया जा रहा खाना पर्याप्त नहीं है। बीजिंग में शंघाई जैसे लॉकडाउन से बचने के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जा रही है।

कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जीरो कोविड पॉलिसी लागू की है। लेकिन यह पॉलिसी अब चीनी नागरिकों पर क्रूरता का एक हथियार बन गई है। हालात ये हैं कि लोग कोरोना से नहीं, बल्कि लॉकडाउन से डरने लगे हैं।