देश में 24 घंटे में कोरोना के 3324 नए मामले,अकेले 1,607 दिल्ली में मिले संक्रमित

 नई दिल्ली

भारत में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना के 3324 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 9.9% कम है. देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19 हजार 092 है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 408 का इजाफा हुआ है. बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए थे.

दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के 1,520 मामले मिले हैं, इसके बाद हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले और महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं.

कुल नए मामलों के 83.54 फीसदी पांच राज्यों से

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामलों में से 83.54 प्रतिशत केस दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अकेले दिल्ली 45.73% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 मरीजों की मौत भी हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 23 हजार 843 हो गई है. वहीं, भारत का रिकवरी रेट अब 98.74% है.

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 2 हजार 876 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 253 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 96 हजार 640 सैंपल की जांच की गई.

क्या दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन?

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है. बीच में ये 8 फीसदी के करीब पहुंच गई थी और अभी भी कुछ दिन से ये 4.5 फीसदी के ऊपर बनी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 5 फीसदी से ऊपर की संक्रमण दर 'चिंताजनक' होती है.  संक्रमण दर के बढ़ने और कोरोना के मामलों में उछाल आने के बाद लॉकडाउन की चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं. लोगों और कारोबारियों को लॉकडाउन लगने का डर सताने लगा है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी लॉकडाउन की कोई बात नहीं कही गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि स्थिति गंभीर नहीं है, क्योंकि वैक्सीनेशन और नैचुरल इम्युनिटी के कारण संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 5 की जान गई है जबकि 2,755 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 45 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.74 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 83.7 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,96,640 जांच की गई।

इस समय दिल्ली में सबसे ज्यादा 5,609 मामले सक्रिय हैं, केरल में 2,862, हरियाणा में 2,438, कर्नाटक में 1,737, महाराष्ट्र में 979 और उत्तरप्रदेश में 1,463 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

महाराष्ट्र में 78,77,577 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 77,28,756 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 65,41,077 मामले सामने आ चुके हैं।