नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर में लगातार गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार (12 मार्च) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में बीते 24 घंटों में 6 हजार 614 नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते एक दिनों में 89 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.44 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटों में 5 हजार 185 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार 559 है।