नागपुर में प्राइवेट स्कूल के 38 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए

मुंबई
देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। हर रोज जिस तरह से संक्रमण के नए मामले तेजी से आ रहे हैं उसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र के एक निजी स्कूल में एक साथ 38 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। नागपुर के जयताला स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 38 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को नागपुर के जयताला स्थित प्राइवेट स्कूल में बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमे 38 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसे भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, सदन संवाद का तीर्थक्षेत्र है, सदन देश का नेतृत्व करे बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के हालात काफी बिगड़ रहे हैं और बड़ी संख्या में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

 प्रदेश में रविवार को 2382 संक्रमण के मामले सामने आए थे, जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई थी। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 6.05 फीसदी है। इससे पहले शनिवार को यह दर 3 फीसदी थी। गौर करने वाली बात है कि देश में कोरोना वैक्सीन की 200 करोड़ डोज लोगों को अभी तक दी जा चुकी है। टीकाकरण के मामले में भारत अब सिर्फ चीन से ही पीछे है। चीन में 341 करोड़ कोरोन वैक्सीन की डोज अभी तक लगाई जा चुकी है।