नई दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है. यानी जनवरी के शुरुआती 12 दिन में कोरोना से 133 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही आज यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई.
दिल्ली में अभी 56,991 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.79 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 93.70 फीसदी है. 24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अभी 20,878 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.56 फीसदी है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 21,259, सोमवार को 19166 और रविवार को 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर क्रमश: 25.65, 25 और 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बुधवार को ही सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की इस तीसरी लहर में 24 घंटे के भीतर 40 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,240 हो चुका है.
1 जनवरी के बाद बढ़े केस
1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.