चंडीगढ़
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कॉलोनी नंबर-4 को खाली कराने के लिए रविवार सुबह से ही प्रशासन का अभियान जारी है। ये कालोनी 40 साल पुरानी थी, जिस वजह से लोगों के विरोध की भी आशंका थी। इसके लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। साथ ही 10 एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। वहीं अगले आदेश तक कॉलोनी की 500 मीटर परिक्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।
अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित कॉलोनी नंबर-4 में रहने वाले लोगों को शनिवार तक कॉलोनी को खाली करने का आदेश दिया गया था। ये समयसीमा खत्म होने के बाद रविवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। जिसमें ज्यादातर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया है। वहीं प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा ना हो, इसके लिए 2000 से ज्यादा जवानों की भी तैनाती की गई।
लोगों को दिया जा रहा मकान वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोग बेघर ना हों, इसके लिए प्रशासन ने पहले ही योजना तैयार कर ली थी। जिसके तहत पुनर्वास योजना चलाकर लोगों को घर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अगर किसी को घर नहीं मिला तो किफायती किराया आवासीय योजना के तहत 3 हजार रुपये प्रति महीने किराये पर मलोया में मकान दे दिया गया है।