नई दिल्ली
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन 20 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20038 नए मामले सामने आए हैं जबकि 16884 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि डेली पॉजिटिविटी दर में कुछ गिरावट जरूर दर्ज हुई है। यह गुरुवार को 5 फीसदी के पार चली गई थी, जोकि अब घटकर 4.44 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना के अभी भी 139073 एक्टिव केस हैं।
बता दें कि पिछले 145 दिनों में दूसरी बार कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसके बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज को दिए जाने के अभियान को शुरू कर दिया है। आज से देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों को सरकारी केंद्र पर वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। बूस्टर डोज को मुफ्त में दिया जाएगा। बता दें कि 60 साल से अधिक उम्र वालों को 16 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 26 फीसदी बूस्टर डोज लग चुकी है।
पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 2,997 नए मामले बढ़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण से 47 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,604 हो गई है. मरने वाले 47 लोगों में से केरल में 20, पश्चिम बंगाल में पांच, महाराष्ट्र में चार, पंजाब में तीन, असम, बिहार, हरियाण तथा उत्तराखंड में दो-दो जबकि दिल्ली समेत 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक-एक मरीजों की जान कोरोना से गई.
इस बीच देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,39,073 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है.पिछले 24 घंटे में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,997 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है.
18 से 59 वर्ष के लोग मुफ्त में लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
बीते करीब 1 महीने से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि, तीसरी लहर के बाद एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए मामले, बीते दो दिन में सामने आए हैं. तीसरी लहर के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के सक्रिय मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों ने किसी नई लहर की आशंका से इनकार किया है. सरकार ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 15 जुलाई से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है.
यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी. सरकार ने हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर 2 टीकों के बाद बूस्टर डोज का अंतराल 9 माह से घटाकर 6 माह कर दिया था. यानी 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए 6 माह बीत चुका है, वे अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है. इसके पहले भी सरकार ने कोरोना टीके 2 खुराक मुफ्त में लगाई थी. देश में अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 1,99,47,34,994 खुराक लगाई जा चुकी है. बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 18,92,969 डोज लगाई गई हैं.