पिछले 24 घंटे में 6,531 नए COVID-19 केस, कल से 6.5 फीसदी कम

नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,793,333 पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है.

वहीं, पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोविड-19 से अब तक 479,997 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 29,93,283 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, अब तक कुल 1,41,70,25,654 डोज लगाई जा चुकी हैं.
अबतक 4 लाख 79 हजार 997 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 75 हजार 841 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 997 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 7141 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 37 हजार 795 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 141 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 141 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 29 लाख 93 हजार 283 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 141 करोड़ 70 लाख 25 हजार 654 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन के 578 केस दर्ज

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 578 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कल हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहली बार ओमिक्रोन के केस दर्ज हुए. जिसके बाद देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 19 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. हिमाचल के मंडी में 45 साल की महिला ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई, वहीं, एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन ‌से  8 लोग संक्रमित मिले हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की बात करें तो देश में इसके कुल 578 मामले हो चुके हैं, जिनमें से 151 मरीज़ ठीक भी हो गए. Omicron के ये मामले 19 राज्यों दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं. ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.