24 घंटे में 83 मरीजों की मौत, सामने आए 1260 नए पाॅजिटिव

नई दिल्ली
दुनिया में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संकट के बीच भारत में कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़ें में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। जहां पिछले कई दिनों से कोरोना का आंकड़ा लगातार गिर रहा था वहीं कल एक बार उसमें फिर से उछाल आया और आज फिर से मामूली गिरावट देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 लोगों की मौत हो गई है और 1260 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1 हजार 404 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि, बीते दिन कोरोना के 1335 केस सामने आए थे और 52 लोगों की मौत हुई थी।

अबतक 184 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 184 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 18 लाख 38 हजार 552 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,33,27,952) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 561,808 टेस्ट

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 561,808 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 184 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।