भारत में 24 घंटों में मिले 9923 नए केस, 17 मरीजों ने गंवाई जान

नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में गिरावट नजर आई है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7 हजार 293 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. देश में कोरोना के 79 हजार 313 मामले सक्रिय हैं. जबकि कोरोना के प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है. देश में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार 193 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 24 हजार 890 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. बीते सोमवार को देश में 13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1310 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1116 लोग कोरोना से ठीक हुए. महाराष्ट्र में अब 10 लाख 62 हजार 280 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 97 फीसदी है. अगर एक हफ्ते की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 0.181 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. महाराष्ट्र में अभी 14,089 एक्टिव मरीज हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1060 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 375 है, वहीं पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में 10.09 फीसदी है.

5 दिन बाद कोरोना के मामलों में गिरावट

देश में 5 दिन बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 10 हजार से नीचे रिपोर्ट किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,781 मामले सामने आने के साथ 18 मरीजों की जान चली गई थी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत केरल और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में आई तेजी से स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों की चिंता बढ़ी है.

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,32,83,793 हो गई है। अब तक कुल 5,24,890 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 79,313 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.18 फीसदी हो गए हैं।

वहीं एक दिन में 7,293 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,27,15,193 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.61 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,96,32,43,003 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,00,024 डोज लगाई गई है।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 1,060 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके एक दिन पहले यानी रविवार को 1,530 नए मामले सामने आए थे। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 5,375 है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.09 फीसदी हो गई है।

देश में महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों से रोजाना सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामले देश में आए कुल नए मामलों का लगभग 60 से 70 प्रतिशत बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन जून महीने के पहले सप्ताह से दोबारा नए मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में देश के कुछ प्रमुख राज्यों की स्थिति इस प्रकार से है।

196.32 करोड़ लोगों को दी गई कोरोना की खुराक

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.32 करोड़ खुराकें दी गई है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.