जम्मू-कश्मीर में ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा कोई हताहत नहीं

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बारामूला से बनिहाल जा रही ट्रेन का एक डिब्बा शुक्रवार को पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हालांकि मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी बोगी जिले के मजाहामा में पटरी से उतर गई। यह बोगी खाली थी। हादसे की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।

Exit mobile version