आदेश गुप्ता बोले – बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अब ईस्ट और साउथ मेयर को लिखेंगे पत्र

नई दिल्ली
जहांगीरपुरी में हुए बुलडोजर एक्शन के एक दिन बाद दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि वह अब पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के महापौरों को अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए पत्र लिखेंगे। गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं अब दक्षिण और पूर्वी एमसीडी के मेयरों को वहां रहने वाले बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी पत्र लिखने जा रहा हूं।

आदेश गुप्ता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी दलों की भी आलोचना करते हुए कहा कि वे जहांगीरपुरी में दंगाइयों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दंगाइयों को तुष्ट करने के लिए कांग्रेस और वामपंथी नेता जहांगीरपुरी गए हैं। मुझे यह भी पता चला है कि ममता बनर्जी (टीएमसी प्रमुख) भी उनसे मिलने आ रही हैं। आदेश गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आप विधायक और पार्षद अपने क्षेत्रों में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के लिए समर्थन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आदेश गुप्ता ने मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण गिराने की मांग की थी जिसके बाद बुधवार को एनडीएमसी ने हिंसा वाले क्षेत्र में कार्रवाई की। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद डेढ़ घंटे के बाद अभियान को रोक दिया गया था। ज्ञात हो कि जहांरीपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। झड़पों के दौरान कम से कम नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ पुलिसकर्मी थे।