देहरादून
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्होंने पहले एक चुनावी रैली को संबोधित किया और उसके बाद हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना की। इससे पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज भारत के पास कोई प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक राजा है, जो यह मानता है कि जब वह निर्णय लेते तो लोगों को बिल्कुल चुप रहना चाहिए। किच्छा में 'उत्तराखंडी किसान स्वाभिमान संवाद' रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर महामारी के बीच किसानों को एक साल के लिए सड़कों पर छोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं करेगी।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे किसानों, मजदूरों और गरीबों के लिए कभी बंद नहीं होंगे और वह उनके साथ सहयोग करना चाहते हैं। अगर कोई प्रधानमंत्री सबके लिए काम नहीं करता है तो वह पीएम नहीं हो सकता। उस लिहाज से नरेंद्र मोदी पीएम नहीं हैं। कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी के बीच किसानों सड़कों पर अकेला छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ऐसा कभी नहीं करेगी। उन्होंने कृषि कानूनों पर सरकार को झुकाने के लिए किसानों की तारीफी भी की। उन्होंने कहा कि आज एक नहीं दो भारत हैं एक अमीरों का और एक गरीबों का।
देश के चुनिंदा 100 लोगों के पास सारी संपत्ति
उन्होंने कहा देश में लगभग 100 लोगों के एक चुनिंदा समूह के पास देश की आबादी के 40 प्रतिशत के बराबर संपत्ति है। आय में इस तरह की असमानता कहीं और देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि देश के उद्योगपतियों ने अंग्रेजों से लड़ाई नहीं लड़ी थी बल्कि किसानों और मजदूरों ने लड़ी थी। बता दें कि उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।