ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स ने चेताया, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमे के लगातार बढ़ते मामलों के बीच किसी भी परिस्थिति के लिए तेयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को ओमिक्रॉन के दुनियाभर मं बढ़ते मामलो पर नजर रखनी चाहिए और किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि हमे खुद को तैयार रखना चाहिए, मैं उम्मीद करता हूं कि स्थिति उतनी बदतर नहीं होगी जितनी यूके में है। हमे और आंकड़ो की जरूरत है। जब भी दुनिया के दूसरे हिस्सों में संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो हमे उसपर करीब से नजर रखने की जरूरत है और खुद को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने की जरूरत है।

 बता दें कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के नए मामलों में काफी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में संक्रमण काफी बढ़ा है। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि यह बड़ी लहर से पहले की चेतावनी हो सकती है। यूके प्रशासन का कहना है कि हर दूसरे या तीसरे दिन ओमिक्रॉन के मामलों दोगुने हो रहे हैं, यह वैरिएंट पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से हावी हो रहा है। गौर करने वाली बात है कि यूके में ओमिक्रॉन के 10 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं और ओमिक्रॉन से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है।यूके के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की शनिवार को पुष्टि की गई है कि नए वैरिएं के 10059 मामले सामने आ चुके हैं, जोकि शुक्रवार की तुलना में तीन गुना है। इसके साथ ही यूके में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 24968 मामले सामने आ चुके हैं।