राजदूत मुकुल आर्य फिलिस्तीन के दूतावास में पाए गए मृत

रमल्ला

दूतावास में मृत पाए गए IFS मुकुल आर्यविदेश मंत्री जयशंकर ने व्यक्त किया शोक
फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है. फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य को रमल्ला स्थित दूतावास में मृत पाया गया. विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने भारतीय राजदूत के निधन पर ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त किया है.

जानकारी के मुताबिक, फिलिस्तीन के रमल्ला में भारत के राजदूत मुकुल आर्य रविवार को दूतावास में मृत पाए गए. मुकुल आर्य के निधन के कारणों के संदर्भ में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. मुकुल आर्य के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, " रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा."

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्य को प्रतिभाशाली अधिकारी बताया है. विदेश मंत्री ने मुकुल आर्य के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य की मृत्यु कैसे हुई, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे राजदूत आर्य की मौत की खबर "बहुत आश्चर्य और सदमे" के साथ मिली. 

फिलस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जैसे ही यह दर्दनाक खबर आई, राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधान मंत्री मुहम्मद शतयेह की ओर से स्वास्थ्य और फोरेंसिक मेडिसिन मंत्रालय के अलावा सभी सुरक्षा, पुलिस और सार्वजनिक अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी किए गए कि वे तुरंत उस स्थान पर चले जाएं और मामले पर नजर रखें.

मुकुल आर्य ने काबुल, मॉस्को में भारतीय दूतावासों के साथ-साथ दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी काम किया था. उन्होंने पेरिस में यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी काम किया.

2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अफसर आर्य ने काबुल और मॉस्को स्थित भारतीय दूतावासों में काम किया था. आर्य नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी रह चुके थे. 

भारतीय विदेश सेवा जॉइन करने से पहले मुकुल आर्य ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी.