पंजाब टापर बनी लुधियाना के बाइक मैकेनिक की बेटी, आइएएस बनना चाहती है अर्शदीप कौर

लुधियाना
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB – पीएसईबी) 12वीं के मंगलवार दोपहर को घोषित परिणाम में लुधियाना की बेटी अर्शदीप कौर ने संयुक्त रूप से टाप करके जिले का नाम रोशन किया है।इस बार बोर्ड ने 302 विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की है जिसमें पहले स्थान तीन लड़कियां संयुक्त रूप से रही हैं। शिमलापुरी के तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल की हयूमेनिटीज स्ट्रीम की छात्रा अर्शदीप कौर ने 500 में से 497 अंक यानी 99.40 प्रतिशत अंक लेते हुए पूरे पंजाब में टाप किया है। इसी तरह मानसा की अर्शप्रीत कौर और फरीदकोट की कुलविंदर कौर ने भी इतने ही अंक हासिल किए हैं। तीनों संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर रही हैं।

आइएएस बनना चाहती है अर्शदीप कौर
अर्शदीप के पिता गुरमीत सिंह की बाइक मेकेनिक शाप है और मां बलविंदर कौर गृहिणी है। अर्शदीप आईएएस आफिसर बनना चाहती है। उसने कहा कि बचपन से ही मन में था कि लोगों की सेवा करूं। ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी परीक्षा देगी। म्यूजिक सुनने और आउटडोर गेम्स खेलने की वह शौकीन है।

अर्शदीप ने कहा, मुझे मेरिट में आने की पूरी उम्मीद थी
अर्शदीप ने कहा कि जिस हिसाब से वह पढ़ी है, उसे मैरिट में आने की पूरी उम्मीद थी। इससे पहले प्री बोर्ड परीक्षाओं के दौरान उसने 98 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल की सेकेंड टापर रही थी। फिलहाल, अर्शदीप छुटिट्यां होने के चलते अपने नानी घर बटाला गई हुई है।

Exit mobile version