बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी हो सकता है विस्तार: रणधीर सिंह

देवघर

 

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर देवघर में विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी अपने देवघर दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे और साथ ही देवघर बाबाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. ऐसे में अब पीएम मोदी के देवघर आगमन पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के विस्तार और प्रांगण के विकास की भी चर्चा होने लगी है.

इस बारे में सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आने वाले हैं. पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सभी के द्वारा हम सभी लोगों द्वारा यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि काशी की तर्ज पर देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी विस्तार और विकास किया जा सके जिससे बैद्यनाथ धाम मंदिर और भी सुंदर और आकर्षक दिखेगा.