बेतिया
लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग में परसों मठिया चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बैलगाड़ी में ठोकर मार दी। मौके पर ही एक बैल की मौत हो गी। जबकि चालक समेत एक और बैल गंभीर रूप में जख्मी है। ट्रक के चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पहले जमकर धुनाई की। फिर मौके पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जख्मी बैलगाड़ी चालक किसान बृज बनिया गांव निवासी महेंद्र यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही जख्मी बैल का भी स्थानीय स्तर पर उपचार हो रहा है।
हालांकि इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। करीब एक घंटे तक लौरिया- बेतिया मुख्य मार्ग में आवाजाही बंद रही। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। लौरिया के थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। उसके बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही आरंभ की गयी। बताया जाता है कि खेत की जुताई कर किसान बैलगाड़ी के साथ अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।