आगरा में होली से पहले बड़ा हादसा, युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

आगरा
ताजनगरी आगरा में होली से पहले गुरुवार को हुए एक भीषण हादसे ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। रामबाग पुल पर तेज रफ्तार कार एक्टिवा को रौंदते हुए बस में जा घुसी। हादसे में एक युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए एसएन मेडिकल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि एक कार दो एक्टिवा में टक्कर मारते हुए रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे में घायल हुए कार चालक चंद्रभान माथुर पुत्र सम्मति राम निवासी राजभवन, हिंदी संस्थान नगर, थाना न्यू आगरा, एक्टिवा पर बैठी युवती सोनू यादव पुत्री शिवदयाल यादव निवासी खैरगढ़, शेखपुरा, फिरोजाबाद और तरुण कुमार यादव पुत्र सत्यवान यादव निवासी ग्राम किसराव, करहरा, फिरोजाबाद की इलाज के दौरान मौत हो गई।

त्योहार पर घर में मचा कोहराम
हादसे में घायल ऋषभ कुमार पुत्र बनारसी लाल निवासी कोटली बगीची, देवरी रोड, थाना ताजगंज आगरा का उपचार साईं हॉस्पिटल कमला नगर में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि पुल पर बस रुकी हुई थी। पीछे एक्टिवा चल रही थी, तभी कार ने टक्कर मारी। सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। होली के त्योहार पर तीन लोगों की मौतों से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।