CM धामी का बड़ा फैसला,अंत्योदय परिवारों काे तीन मुफ्त LPG सिलेंडर देने पर लगी मुहर

देहरादून
धामी – 02 सरकार ने अंत्योदय परिवारों को साल में तीन LPG गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना पर मुहर लगा दी है। गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यसचिव एसएस संधू ने बताया कि खाद्य आपूर्ति  विभाग 1.84 लाख परिवारों को साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देगा। इसके साथ ही केबिनेट ने किसानों को प्रति कुंतल गेहूं पर 20 रुपए बोनस देने का भी निर्णय लिया है। अभी सरकार किसानों को प्रति कुंतल  2015 रुपए दे रही है, अब बोनस मिलाकर कुल 2035 रुपए मिलेंगे। सरकार ने केदारनाथ में  बनाए जा रहे एक मंजिले भवन को दो मंजिला बनाने की अनुमति दे दी है। गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दी जाने वाली शासकीय गारंटी के लिए विभाग शासन को एक्ट के हिसाब से शुल्क देगा। यदि किसानों को मदद की आवश्यकता है तो विभाग शासन को अवगत कराएगा इसके पश्चात शासन द्वारा मदद की जाएगी।

कैबिनेट फैसले