बड़ी कामयाबी: केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त..

केरल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) और नेवी ने 200 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह ड्रग्स एक ईरानी जहाज से मिली, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा श्रीलंका भी भेजा जाना था। इस तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए की आंकी गई है।

NCB के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल संजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये सभी ईरान के हैं। आरोपियों के पास से 3 स्मार्टफोन जब्त किए गए हैं। इस मामले में अभी तक किसी आतंकी से कोई संबंध नहीं मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ईरान के कोणार्क इलाके के रहने वाले हैं। NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

अफगानिस्तान से लाई गई थी ड्रग्स
DDG संजय कुमार ने कहा कि इनकी पैकिंग वाटर प्रूफ है। इन पैकटों को सात लेयर में पैक किया गया था। ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क की तरफ से की गई थी। हादी सलीम भारत और अन्य देशों को हेरोइन, चरस, मेथामफेटामाइन सप्लाई करता है।

Exit mobile version