वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव केस में बिहार पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा

नई दिल्ली । वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव केस में बिहार पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच हाल में शुरू की गई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को किशनगंज से तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा। किशनगंज पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कुछ दिन पहले हुई घटना के मामले में बृहस्पतिवार सुबह ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वीडियो फुटेज की जांच की गई। मामले में पोटिया पुलिस थाना क्षेत्र के निमलगांव के रहने वाले चार लड़कों की पहचान की गई जिनकी उम्र करीब 14 साल है। इनमें से तीन को पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और चौथे की तलाश की जा रही है। 

Exit mobile version