Bitcoin 9 प्रतिशत और Dogecoin में 12 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्‍ली
पिछले कुछ दिनों में Bitcoin और Etherium में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। बिटकॉइन टूटकर 19,000 डॉलर के नीचे आ गया था वहीं Dogecoin भी 1,000 डॉलर के नीचे आ गया था। हालांकि, सोमवार को इस ट्रेंड में बदलाव देखा गया और क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में तेजी देखी गई। Coingecko के आंकड़़ों के अनुसार, दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे के दौरान 9.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 20,079.48 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। Etherium 12.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,082 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। इसी तर्ज पर Dogecoin भी 12.5 प्रतिशत के उछाल के साथ आज 0.08513 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

अन्‍य क्रिप्‍टोकरेंसीज की बात करें तो आज ज्‍यादातर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़कर 885.72 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, क्रिप्‍टोकरेंसी के टोटल ट्रेडिंग वैल्‍यू में लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। मतलब, क्रिप्‍टोकरेंसी में कारोबार करने वाले ट्रेडर्स हालिया ट्रेंड को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा महंगाई पर काबू करने के लिए ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से बाजारों में लिक्विडिटी कम हो रही है और इस कारण क्रिप्‍टो निवेशकों की धारणाएं प्रभावित हुई हैं। इस साल की शुरुआत से देखें तो सबसे लोकप्रिय क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन अबतक 57 प्रतिशत, जबकि Etherium में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। महंगाई पर नियंत्रण के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। इस वजह से डिजिटल एसेट्स में बिकवाली देखी जा रही है। सेल्सियस जैसे कर्जदाता द्वारा क्रिपटोकरेंसी से निकासी पर रोक और डिसेंट्रलाइज्‍ड फाइनेंस (DeFi) एप्लिकेशंस द्वारा पैसों की लगातार निकासी पर लगाम लगाने के उपायों से भी क्रिप्‍टोकरेंसी उद्योग में अनिश्चितता देखी जा रही है।