बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक सरकार के गठन के एक वर्ष पूरा होने पर उत्सव मनाने की योजना बनाई थी। जिसे 'जनोत्सव' नाम दिया गया था। लेकिन अब सीएम ने इसे रद्द करने की घोषणा कर दी है। भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर पार्टी ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि 'हमने कल अपनी सरकार के गठन का एक साल पूरा होने का जश्न मनाने की योजना बनाई थी – 'जनोत्सव' डोड्डाबल्लापुरा में, लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं। इसके बजाय मैं कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा।
दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई: सीएम मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ऐसे तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कमांडो की एक टास्क फोर्स को इंटेलिजेंस विंग के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा, वे विशेष रूप से ऐसे तत्वों की देखभाल करेंगे। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसमें अंतर-राज्यीय मुद्दे शामिल हैं इसलिए मैं अभी सब कुछ प्रकट नहीं कर सकता।'
मेगा रैली का होना था आयोजन समाचार के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा की नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों गिनाने के लिए पार्टी प्रमुख अपने विकास के एजेंडे को बताने के लिए बेंगलुरू करीब 40 किलोमीटर दूर डोड्डाबल्लापुरा में गुरुवार 28 जुलाई को एक मेगा रैली आयोजित होनी थी। इस दिन से ठीक एक साल पहले बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक की सत्ता संभाली थी। भाजपा ने इस मेगा रैली को 'जनोत्सव' नाम दिया था। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के भाग लेने की भी संभावना थी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की निर्मम हत्या के बाद इस कार्यक्रम को अब भाजपा ने स्थगित कर दिया है।