नई दिल्ली
आईफोन बनाने वाली टेक कंपनी Apple इंक ने अपने कर्मचारियों को रोकने के लिए एक बड़ा दांव चला है। दरअसल, कंपनी ने अपने कुछ टैलेंडेड इंजीनियर्स को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का स्टॉक बोनस दिया है। यह Apple के सामान्य पैकेज का हिस्सा नहीं है। हालांकि, इस बोनस को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
किसे, कितना बोनस
पिछले हफ्ते, Apple इंक ने कुछ इंजीनियरों को बोनस के बारे में जानकारी दी। बोनस के तौर पर 50,000 डॉलर से 180,000 डॉलर (1.35 करोड़ रुपये) तक दिए गए। इनमें से अधिकतर इंजीनियर्स को शेयर के रूप में 80,000 डॉलर, 100,000 डॉलर या 120,000 डॉलर का बोनस दिया गया है। अगर Apple के शेयर की कीमत में वृद्धि जारी रहती है तो वैल्युएशन के हिसाब से इंजीनियर्स के बोनस की रकम भी बढ़ती जाएगी। इस साल शेयरों में 36% की बढ़ोतरी हुई, जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर हो गया। बहरहाल, कंपनी ने जिन इंजीनियर्स को बोनस की रकम दी है, उनमें सिलिकॉन डिजाइन, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और ऑपरेशंस ग्रुप के कर्मचारी शामिल हैं।
वजह क्या है
Apple इंक का मकसद अपने टैलेंटेड कर्मचारियों को फेसबुक (मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक) जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में जाने से रोकना है। दरअसल, बीते कुछ समय से सिलिकॉन वैली की टेक कंपनियों के बीच कर्मचारियों को तोड़ने की होड़ मची हुई है। Apple इंक के करीब 100 इंजीनियर्स को मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने अपने साथ जोड़ लिया है। वहीं, मेटा के भी कई कर्मचारियों की ज्वाइनिंग Apple इंक में हुई है।
विरोध भी हो रहा
Apple इंक के इस बोनस कार्यक्रम ने उन इंजीनियर्स को परेशान भी किया है, जो इसके दायरे से बाहर हैं। इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि बोनस देने की चयन प्रक्रिया मनमानी है।