कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए जैश के दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं: पुलिस

श्रीनगर
कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 2 जैश ए मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी ने बताया कि दोनों ही आतंकी पाकिस्तान के हैं। इनके पास से दो राइफल, 7 एके मैग्जीन, 9 ग्रेनेड सहित काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद आदि भी बरामद किया गया है। एनकाउंटर के बाद अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए जैश के दोनों आतंकियों की पहचान सुल्तान पठान औ जबिउल्लाह के रुप मे हुई है। दोनों ही पाकिस्तान के रहने वाले हैं। ये दोनों ही कैटेगराइज्ड आतंकी हैं और कुलगाम-शोपिया जिले में 2018 से सक्रिय हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।