बीएसएफ ने एके 47 राइफलों सहित भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए

नई दिल्ली| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब के फिरोजपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ ने एके 47 राइफलों सहित कई हथियार और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के बीओपी जगदीश से लगी भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जीरो लाइन के पास 136 बटालियन के सैनिकों द्वारा की जा रही तलाशी के दौरान एक बैग बरामद किया गया। जिसमें भारी मात्रा में हथियार और कारतूस रखे हुए थे।

बीएसएफ को बैग के अंदर से 3 एके 47 राइफलें और साथ में 6 खाली मैगजीन, 3 मिनी एके 47 राइफल और साथ में 5 खाली मैगजीन, 3 पिस्टल और साथ में 6 खाली मैगजीन बरामद की गई हैं। इसके अलावा बैग में 200 राउंड कारतूस भी मिले हैं। इनमें राइफल के 100 राउंड और पिस्टल के 100 राउंड शामिल हैं।

फिलहाल बीएसएफ ये जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर ये हथियार और गोला बारूद सीमा पार से यहां कैसे पहुंचा। वहीं बीएसएफ ने पंजाब पुलिस को भी आगे की कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।

Exit mobile version