चक्रधरपुर: एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वालों पर शिकंजा, कई दुकानदारों पर लगा जुर्माना

चक्रधरपुर
अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोईन अख्तर ने शुक्रवार को चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण दिया। निरीक्षण के क्रम में शहर के मेन रोड में पेट्रोल पम्प के समीप स्थित मेसर्स महेश्वरी जनरल स्टोर में काफी मात्रा में एक्पायरी बिस्कुट, सरसों तेल, मसाले आदि पाए गए। यहां खाद्य पदार्थों को अखाद्य पदार्थों के साथ मिलाकर रखा गया था। साफ-सफाई में भी काफी कमी पाई गई। जबकि शहर के पोस्ट आफिस रोड स्थित सुदेश कुमार चौरसिया अपने दुकान में बिना निर्माण की तिथि, बैच नंबर एक्सपायरी डेट के चिप्स, कुरकुरे, ब्रेड, टाफी आदि बेचते हुए पाए गए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त दोनों दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत पांच-पांच हजार रूपए का अर्थदंड लगाया गया और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के क्रम में सभी दुकानदारों को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री बेचने का निर्देश दिया गया।

बैंक का सर्वर फेल होने से ग्राहकों को परेशानी
मनोहरपुर। मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में आए दिन लिंक फेल होने के कारण भुगतान व पैसे जमा करने संबंधी समस्या अक्सर देखने को मिलती है। इसी क्रम में शुक्रवार को बैंक का लिंक फेल होने के बाद घंटो तक बैंकिंग प्रक्रिया शुरू होने इंतजार कर रहे परेशान ग्राहक बैंक के परिसर में ही जम गए। शुक्रवार की सुबह से ही बैंक का लिंक फेल होने की सूचना मिली। इस दौरान सुबह से ही बैंक आए कई ग्रामीण परेशान हो गए। इसके बाद घंटो तक इंतजार करने के बाद ग्रामीण बैंक परिसर में जमीन पर ही बैठ गए। वहीं मामले को लेकर शाखा प्रबंधन दामू सोरेन ने कहा कि लिंक फेल होने की वजह से ये समस्या है। उन्होंने कहा कि लिंक ठीक करने का काम शुरू है, ताकि जल्द से जल्द बैंकिंग कार्य शुरू हो। इधर बताते चलें की बैंक ऑफ इंडिया मनोहरपुर शाखा के बगल में ही बैंक का एटीएम था, जो कई वर्षों से बंद कर दिया गया था। एटीएम बन्द होने से ग्रामीणों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है।