नई दिल्ली
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह कोहरा और उसके बाद दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं। रात को हल्की बारिश की संभावना है। बुधवार को 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आठ फरवरी को पंजाब व राजस्थान में हल्की बारिश होने के बाद दिल्ली में दिनभर अलग-अलग इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, रात को बारिश के बाद प्रदूषक तत्व कम होंगें और दिल्ली की हवा सुधरेगी। फिलहाल, अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान 20 से नीचे आने के आसार नहीं हैं। 11 फरवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना है। 11 से 13 फरवरी के बीच सुबह घना कोहरा होगा, लेकिन इसके बाद दिनभर आसमान साफ रहेगा।