चंडीगढ़ बिजली संकट: अस्पतालों में सर्जरी टलीं, घरों में पानी नहीं, मोबाइल टावर प्रभावित, बुलाई सेना

चंडीगढ़
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सोमवार रात से बिजली संकट जारी है। यहां बिजली विभाग में कर्मचारी संघ की हड़ताल के कारण कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई। जिससे दूरसंचार टावरों का संचालन भी बंद हो गया और प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी में बाधा आने लगी।
 

अभी जानकारी मिली है कि, प्रशासन द्वारा हड़ताल पर रोक लगाए जाने के बावजूद कर्मचारी काम पर नहीं लौट रहे। चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विभाग के निजीकरण के यूटी प्रशासन के फैसले के खिलाफ तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की थी। यूटी पॉवरमैन यूनियन के अध्यक्ष ध्यान सिंह का कहना है कि, निजीकरण से बिजली दरों में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा, "यह गलत हो रहा है और हम इसके विरोध में हैं।"
 

बिजली संकट के बीच डीजी सीओएआई, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ एसपी कोचर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि, टेलीकॉम ऑपरेटर और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के अभाव में वैकल्पिक स्रोतों की बैटरी, डीजी, सोलर पैनल आदि का उपयोग करके अपनी साइटों, एक्सचेंजों आदि को ध्यान में रखकर बिजली मुहैया कराने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, विरोध-प्रदर्शन के चलते बिजली सप्लाई बाधित है।