लावारिस बैग मिलने से त्रिलोकपुरी में अफरातफरी, जांच में मिला चार्जर

नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में लावारिस बैग मिलने की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।  इसके बाद पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया। लेकिन जांच में सामने आया कि लावारिस बैग में एक चार्जर, लैपटॉप और पानी की बॉटल मिली।  भूलवश कोई इसे छोड़ गया था।    पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा, 'हमें फोन आया था कि दो लावारिस बैग मेट्रो पिलर के नीचे मिले हैं।  इसके बाद हम यहां पहुंचे। जांच में पता चला कि ये बैग किसी व्यक्ति की है। बैग के अंदर एक लैपटॉप, चार्जर और कुछ ज़रूरी सामान है। जिनका बैग है उनसे संपर्क कर लिया गया है।' गौरतलब है गणतंत्र दिवस समारोह के कारण दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी मजबूत की गई है।  कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्‍ली के गाजीपुर फ्लावर मार्केट में एक लावारिस बैग में भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद हुआ था, लेकिन पुलिस और एनएसजी टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया था।