मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी स्‍कूल में किया टीकाकरण अभियान का आगाज

मंडी
हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण का अभियान सोमवार से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी स्‍कूल में किशोरों के वैक्‍सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग ने जिला भर में 96 स्कूल में केंद्र बनाए हैं। 4 केंद्र निजी स्कूलों में बने है। बाल स्कूल में बच्चों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया। बच्चों में भी टीकाकरण के लिए उत्साह देखा गया है। वैक्‍सीन लगाने के लिए पहले दिन 150 बच्चे राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी में पहुंचे। छात्र रवि कुमार को पहला टीका लगाया गया, जबकि निखिल ने दूसरे नंबर पर वैक्‍सीन की डोज ली। टीकाकरण के लिए स्कूल आए गौरव, अभिजय ने बताया पहली जनवरी को वह स्कूल आए थे, उस दिन उन्‍हें टीकाकरण करवाने के लिए कहा गया था। कोविड महामारी से बचाव के लिए वैक्‍सीन लगा ली है। जिलेभर में 51000 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

जिला ऊना के संतोषगढ़ स्कूल में किशोरों में वैक्सीन लगवाने के लिए भारी उत्‍साह देखा गया। सुबह ही छात्र स्‍कूल पहुंच गए। इस दौरान छात्रों का पंजीकरण करते अध्‍यापक। राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी में वैक्‍सीनेशन के लिए पहुंचे नवमीं, दसवीं, जमा एक व दो के विद्यार्थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्‍कूल से वैक्‍सीनेशन अभियान की शुरुआत की।